Himachal Weather Alert Video बारिश से तबाही : भारी बारिश रेलवे ट्रैक को बहा ले गई, रेल संचालन बंद, भूस्खलन होने से हवा में लटकी रोडवेज बस-बाल बाल बचे यात्री, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Himachal Pradesh Landslide Bus
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent मौसम राष्ट्रीय

Himachal Weather Alert Video बारिश से तबाही : भारी बारिश रेलवे ट्रैक को बहा ले गई, रेल संचालन बंद, भूस्खलन होने से हवा में लटकी रोडवेज बस-बाल बाल बचे यात्री, देखें वीडियो

पूरे देश भर में मानसून सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। सबसे ज्यादा कहर हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों में बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है और भारी तबाही मचाई है। हालांकि शासन ने 2 दिन पहले ही राज्य में 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। राजधानी शिमला में मानसून के दस्तक से पहले ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा बारिश ने कालका शिमला रेल ट्रैक मूसलाधार बारिश की वजह से कालका शिमला रेल ट्रैक कोटी के पास बह गया। जिसकी वजह से रेल सेवा संचालन बंद कर दी गई है।

शिमला में भूस्खलन होने की वजह से कई कार मलबे में दब गई हैं। इसके साथ पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित है। वहीं दूसरी ओर आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में शनिवार सुबह भूस्खलन की वजह एक पंजाब रोडवेज बस हवा में लटक गई। घटना में बस सवार यात्रियों की सांसे अटक कई। घटना खैरी-राजगढ़ सड़क पर नेरबाग के पास की है। यहां बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस सड़क किनारे हवा में लटक गई। जिससे यात्रियों की जान पर बन आई। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे खाई में नहीं लुढ़की, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं, बारिश से घाटी के नदी नाले भी उफान पर है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जिगराई नाले में भी जलस्तर बढ़ गया। वही, पुलगा की ओर गए सैलानियों के वाहन भी यहां पर फंस गए। जलस्तर अधिक होता देख सैलानियों ने क्रेन की व्यवस्था की। क्रेन से सैलानियों की गाड़ियों को नाले के दूसरे और निकाला गया। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक देश के 20 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलंगाना, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन तक बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में 25 और 26 को भारी बारिश, जबकि उत्तराखंड में 26 जून तक तेज बारिश का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 जून के बीच भारी बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अगले तीन दिन बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है। इसके अलावा मौसम विभाग शिमला ने कम विजिबिलिटी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत पहाड़ों पर बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

4 नवंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

16 फरवरी , शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment