पांच राज्यों में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

पांच राज्यों में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा एलान

निर्वाचन आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त रूप से बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर आज चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हाई लेवल मीटिंग मानी जा रही है। पिछले काफी समय से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर राजनीतिक दलों को भी इंतजार है।बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी। इसी को देखते हुए आज निर्वाचन आयोग की मीटिंग और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण पांचों चुनावी राज्‍यों में कोरोना महामारी के मौजूदा हालात पर चुनाव आयोग को जानकारी उपलब्‍ध कराएंगे। इस बैठक में चुनाव आयोग और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के कुछ अन्‍य शीर्ष अफसर भी शामिल रहेंगे। बता दें कि आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है। मंगलवार को यूपी का दौरा होना है। 

Related posts

Malesia landslide: मलेशिया में भूस्खलन से 8 की मौत, कई लोग लापता, राहत बचाव कार्य जारी

admin

Uttarakhand बढ़ाया कार्यकाल : केंद्र ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू को 6 महीने का दिया सेवा विस्तार, अगले साल होंगे रिटायर

admin

Onion Price Hike : प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र का बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से लिया बड़ा फैसला

admin

Leave a Comment