यहां देखें वीडियो 👇
आज बात करेंगे राजस्थान के शहर कोटा की। यह शहर देश और दुनिया में “कोचिंग हब” माना जाता है। कोटा में पूरे देश भर के छात्र इंजीनियरिंग, नीट समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। शहर में एक से एक नामी-गिरामी कोचिंग सेंटर भी है। लेकिन आज हम आपसे एक ऐसे दर्दनाक और हृदय विदारक हादसे की बात करेंगे जो सभी को अलर्ट करने का संदेश भी देता है। यह घटना गुरुवार रात की है। यहां पर एक 20 वर्षीय छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहा था। वह हॉस्टल की छठी मंजिल पर अपने दोस्तों के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, संतुलन बिगड़ने की वजह से छात्र छठी मंजिल से बालकनी की जाली सहित नीचे आ गिरा। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक छात्र ईशानांशु भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था और 6 महीने पहले ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा आया था।
घटना के समय उसके साथ मौजूद दूसरे छात्र अभिषेक ने बताया कि गुरुवार देर रात को हॉस्टल की छठी मंजिल पर बैठकर कुछ दोस्त बातें कर रहे थे। सभी दोस्त जब जाने लगे, उसी समय ईशानांशु का संतुलन बिगड़ा और वह बालकनी की जाली सहित 6 मंजिल से नीचे आ गिरा। इसके बाद सभी छात्र इसे अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक दुखद हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि 20 साल का मृतक ईशानांशु भट्टाचार्य जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रेजीडेंसी नाम के हॉस्टल की बिल्डिंग में कराए पर रहता था। उसका कमरा बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहता था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को इशांशु भट्टाचार्य अपने तीन दोस्तों के साथ कमरे पर बैठा था। कुछ देर बाद चारों बाहर जाने लगे। ईशानांशु बालकनी में आकर चप्पल पहनने लगा इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह जाली से सीधे नीचे आ गिरा। इस हादसे के बाद कोटा में छात्रों में शोक का माहौल है। इस ह्रदय विदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।