VIDEO ह्रदय विदारक हादसा : मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र छठी मंजिल की बालकनी में लगी जाली के टूटने से नीचे आ गिरा, चप्पल पहनते समय बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना, मौजूद साथी भी बचा नहीं सके, देखें दर्दनाक वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO ह्रदय विदारक हादसा : मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र छठी मंजिल की बालकनी में लगी जाली के टूटने से नीचे आ गिरा, चप्पल पहनते समय बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना, मौजूद साथी भी बचा नहीं सके, देखें दर्दनाक वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇



आज बात करेंगे राजस्थान के शहर कोटा की। यह शहर देश और दुनिया में “कोचिंग हब” माना जाता है। कोटा में पूरे देश भर के छात्र इंजीनियरिंग, नीट समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। शहर में एक से एक नामी-गिरामी कोचिंग सेंटर भी है। लेकिन आज हम आपसे एक ऐसे दर्दनाक और हृदय विदारक हादसे की बात करेंगे जो सभी को अलर्ट करने का संदेश भी देता है। यह घटना गुरुवार रात की है। यहां पर एक 20 वर्षीय छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहा था। वह हॉस्टल की छठी मंजिल पर अपने दोस्तों के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, संतुलन बिगड़ने की वजह से छात्र छठी मंजिल से बालकनी की जाली सहित नीचे आ गिरा। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक छात्र ईशानांशु भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था और 6 महीने पहले ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा आया था।

Rajasthan Kota West Bengal Neet aspirant Ishanshu Bhattacharya Dies



घटना के समय उसके साथ मौजूद दूसरे छात्र अभिषेक ने बताया कि गुरुवार देर रात को हॉस्टल की छठी मंजिल पर बैठकर कुछ दोस्त बातें कर रहे थे। सभी दोस्त जब जाने लगे, उसी समय ईशानांशु का संतुलन बिगड़ा और वह बालकनी की जाली सहित 6 मंजिल से नीचे आ गिरा। इसके बाद सभी छात्र इसे अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक दुखद हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि 20 साल का मृतक ईशानांशु भट्टाचार्य जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रेजीडेंसी नाम के हॉस्टल की बिल्डिंग में कराए पर रहता था। उसका कमरा बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहता था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को इशांशु भट्टाचार्य अपने तीन दोस्तों के साथ कमरे पर बैठा था। कुछ देर बाद चारों बाहर जाने लगे। ईशानांशु बालकनी में आकर चप्पल पहनने लगा इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह जाली से सीधे नीचे आ गिरा। इस हादसे के बाद कोटा में छात्रों में शोक का माहौल है। इस ह्रदय विदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

New year 2025 welcome दुनिया में सबसे पहले 2025 का न्यूजीलैंड में हुआ स्वागत, भारत में भी नए साल का छाया जश्न

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment