देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, हरियाणा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से तापमान और घट गया है। बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। उधर, यूपी में कई जिलों में बुधवार दोपहर भारी बारिश हुई। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया। लखनऊ में विधानसभा भवन की छत से पानी टपकने लगा। विधानसभा परिसर में भी पानी भर गया। विधानसभा के भीतर पानी भर गया। और ये तब हुआ, जब विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी। विधानसभा परिसर की जो तस्वीरें आईं हैं, उसमें लोग बाल्टी, वाइपर और मशीनों के जरिये पानी बाहर निकालते दिखे।
इस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में खिड़कियों के रास्ते पानी घुस गया है। बेसमेंट में पानी जमा हो गया । रिसेप्शन में भरे पानी को वाइपर से बाहर निकाला गया। विभाग में लगी तीनों लिफ्ट में पानी भर गया है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । नगर निगम कार्यालय सहित कई प्रमुख कार्यालयों में भी जलभराव हो गया। भारी बारिश से पूरा शहर डूबा हुआ है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राजधानी लखनऊ के इस हाल पर सरकार को घेर रही है। यूपी कांग्रेस ने लिखा है कि नगर निगम के ऊपर शहर को जलभराव से बचाने की जिम्मेदारी है।
मगर, अफसोस! ये बेचारे खुद उसका शिकार हो गए हैं। अब ये पहले अपना इंतजाम कर लें फिर बाकी शहर के बारे में सोचेंगे। वहीं सपा के नेता शिवपाल यादव ने विधानसभा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
वहीं केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुई। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए लैंडस्लाइड में 4 गांव बह गए। अब तक 243 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी लापता हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।