अच्छी पहल : पत्रकारों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी घोषणा, पेंशन देने का जारी किया आदेश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

अच्छी पहल : पत्रकारों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी घोषणा, पेंशन देने का जारी किया आदेश

(UP CM Yogi Adityanath journalist pension scheme order) : पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की जिंदगी 50 साल के बाद सबसे बुरे दौर में बीतती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि 50 साल के बाद पत्रकार और मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मियों में उतनी क्षमता नहीं रह जाती। दौड़ भाग करने में भी शरीर साथ नहीं देता है। अगर मान लिया जाए पत्रकार, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में (58 या 60 साल रिटायरमेंट तक) नौकरी कर ली उसका जीवन और भी बुरा हो जाता है। ‌रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को करीब 3 से 5 हजार रुपए पेंशन मिलती है जिससे उसका गुजारा नहीं चल पाता है।

यह भी पढ़ें– ब्रेकिंग : यूपी के बाद उत्तराखंड में भी प्रशासन में “बड़ा फेरबदल”, सीएम धामी ने 13 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों के किए तबादले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

सबसे बड़ी बात है यह कि अधिकांश पत्रकार शर्म के मारे कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब योगी सरकार ने पत्रकारों की पीड़ा को पहचाना है और 60 साल के आयु के पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा की है। अभी कुछ समय पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी पत्रकारों को पेंशन राशि में 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का एलान किया था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पत्रकारों के लिए पेंशन देने की घोषणा की है। ‌बुधवार को यूपी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में खुशी देखी जा रही है। ‌

Related posts

उत्तराखंड के सबसे ताकतवर अफसर रहे ओम प्रकाश को इस पद से भी हटाया

admin

UP 8 DSP transfer : यूपी में 8 पुलिस उपाधीक्षकों का किया तबादला, देखें लिस्ट

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनोखे अंदाज में किया प्रचार

admin

Leave a Comment