अच्छी पहल : मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में शुरू किया 'कुल्हड़ सिस्टम' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

अच्छी पहल : मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में शुरू किया ‘कुल्हड़ सिस्टम’



देश में करीब दो दशक पहले तक दुकानों पर चाय कुल्हड़ में दी जाती थी। लेकिन समय के साथ दुकानों से कुल्हड़ गायब होते चले गए। ऐसा नहीं है आज भी कई ऐसी दुकानें हैं जो पुरानी परंपरा को कायम रखे हुए हैं। लेकिन ऐसी दुकानें बहुत कम ही मिलेंगी। ऐसे ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में अब दुकानों पर कुल्लड़ बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। चाय के साथ लस्सी दूध भी कुल्हड़ में पीने का आनंद ही कुछ और आता था। शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कुल्हड़ में चाय पी। इस मौके पर सीएम धामी ने सचिवालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए कुल्लड़ में चाय पीने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में ‘कुम्हारी कला’ को पुनर्जीवित करने को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में कुम्हारी कला को अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कुम्हारी कला समृद्ध एवं प्राचीन हस्तकला है। उत्तराखंड में अनेक परिवार इस कला से जुड़े हैं। वहीं धामी ने मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय में मिट्टी के कुल्हड़ में चाय देने की शुरुआत करने को कहा। इस दौरान सीएम धामी ने अफसरों के साथ कुल्हड़ में चाय पी। इसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार शाम को राजधानी देहरादून में पहली कैबिनेट बैठक ली ‌। इस बैठक में सीएम धामी ने 23 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई।

Related posts

दुनिया के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आज से खोली गई, इस जिले में स्थित है ये हरी-भरी वादियां

admin

उत्तराखंड की मूल निवासी दिशा भंडारी ने यूपी को दिलाया सिल्वर मेडल

admin

Himachal Pradesh Heavy Rain VIDEO : राज्य में चारों ओर तबाही का मंजर : हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, पानी के सैलाब में दो और ऐतिहासिक पुल चंद सेकंड में ही बह गए, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो, प्रसिद्ध पंचवक्त्र महादेव मंदिर पानी के सैलाब में घिरा

admin

Leave a Comment