यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

आखिरकार आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। पहले दसवीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे फिर 4 बजे 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। इस बार 10वीं में 88.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में सफल रहे। 91.69 प्रतिशत छात्राओं ने पारीक्षा में बाजी मारी है। वहीं 85.25 छात्रों ने परीक्षा पास की है। कानपुर के प्रिंस ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा टॉप की है। सेकेंड टॉपर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा हैं। दोनों ने 97.50 फीसदी अंक हासिल किया है। हालांकि पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है। यानी परीक्षा में पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 85.25 और लड़कियों का प्रतिशत 91.69 है ।

High School state topper Prince Patel

यूपी बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में फतेहपुर के राधा नगर में स्थित है मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी ने पूरे प्रदेश में  टॉप कर दिया। 95.40 फीसदी अंक हासिल कर  दिव्यांशी ने टॉप किया है। वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95 फीसदी अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बने हैं। 10वीं की तरह 12वीं में भी न केवल पूरे रिजल्ट के पासिंग प्रतिशत में लड़कियां लड़कों से आगे हैं बल्कि टॉप वन से लेकर टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में भी लड़कियां ने बाजी मारी है। 12वीं में कुल 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें 90 फीसदी लड़कियां और 81.21 फीसदी लड़के पास हुए हैं। 

Related posts

पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद

admin

एक साल 9 माह बाद 15 दिसंबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 14 देशों में अभी लगी रहेगी रोक

admin

रेलवे में यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए लंबी लाइनों से मिलेगी राहत, शुरू हुई नई सुविधा

admin

Leave a Comment