मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी पहली बार बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 22, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी पहली बार बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

मौजूदा वक्त में सभी क्षेत्रों में जबरदस्त कंपटीशन है। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। राजनीति, फिल्म इंडस्ट्रीज और खेल मैदान जैसे खिलाड़ियों को एक दूसरे से आगे निकलने के लिए सभी दांव लगाए जाते हैं, वैसे ही बिजनेस के क्षेत्र में भी बादशाह बनने की भी देश और दुनिया में रेस चल रही है। अभी तक भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब भारत के ही अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने उनसे यह पदवी छीन ली है।अडाणी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि गौतम अडाणी ने पहली बार हासिल की है। हालांकि दुनिया में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 11वें नंबर के जबकि अडाणी 14वें नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चला कि अडाणी की संपत्ति कितनी है, पर ब्लूमबर्ग के हवाले से कहा गया है कि गौतम अडाणी एशिया में अब मुकेश अंबानी से आगे हो गए हैं। अभी तक अडाणी एशिया में दूसरे नंबर पर थे। पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी की संपत्ति 91 अरब डॉलर थी जबकि अडाणी की संपत्ति 88 अरब डॉलर थी। गौतम अडाणी की संपत्ति इस साल जनवरी से अब तक 55 अरब डॉलर बढ़ी है। जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति केवल 14.3 अरब डॉलर बढ़ी है।

Related posts

VIDEO ज्यादा बोलना पड़ा भारी : अमित शाह को भाषण देने के दौरान भाजपा नेता पर आया गुस्सा, मंच पर ही रोका, “गृह मंत्री ने कहा- जो मैं बोलूं वही बोलिए”, देखें वीडियो

admin

वाराणसी ज्ञानवापी विवाद के मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों की हुई सुनवाई, इस तारीख को आएगा फैसला

admin

Pune Helicopter Crash दुखद हादसा : उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद लगी भीषण आग, दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment