उत्तर प्रदेश में 20 जून को होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने राजधानी लखनऊ में नामांकन दाखिल कर दिए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की मौजूदगी में इन सपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान को मैदान में उतारा है। बता दें कि मुकुल यादव मैनपुरी के करहल से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे हैं। जासमीर अंसारी सीतापुर के लहरपुर से बसपा के विधायक रह चुके हैं। कुछ महीने पहले अंसारी ने सपा ज्वाइन की थी। ऐसे ही हैं शाहनवाज खान रामपुर सपा के जिला अध्यक्ष हैं और आजम खान के करीबी माने जाते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 एमएलसी चुनाव के लिए कल नामांकन करने की आखिरी तारीख है। 20 जून को मतदान होना है। इससे पहले आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें–