उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारे में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी हरीश रावत का ट्वीट चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि राज्य कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले काफी समय से अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। इसी को लेकर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कांग्रेस पर खुले तौर पर काम न करने देने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। बता दें कि हरीश रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के साथ काफी समय से टकराव की खबरें सुर्खियों में रहीं हैं।