कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को आप दिल्ली स्थित अपना सरकारी बंगला एक महीने के अंदर खाली करना होगा। सोमवार 27 मार्च को लोकसभा हाउसिंग का कमेटी ने राहुल गांधी को दिल्ली स्थित है सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में 1 महीने का समय दिया गया है। राहुल गांधी को अब एक महीने के अंदर सरकारी आवास को खाली करना होगा। कमेटी ने उन्हें 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने को कहा है। सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद पिछले शुक्रवार को उनकी संसद सदस्यता रद कर दी गई थी। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है। बता दें कि राहुल गांधी लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रहते हैं। वो बंगला साल 2004 से ही राहुल गांधी के नाम पर आवंटित है। यह बंगला उन्हें पहली बार तब मिला था जब वो 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद बने थे।