पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आए, राज्यपाल से सुखविंदर सरकार की शिकायत करने पहुंचे, भाजपा और कांग्रेस के बीच और बढ़ी दरार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आए, राज्यपाल से सुखविंदर सरकार की शिकायत करने पहुंचे, भाजपा और कांग्रेस के बीच और बढ़ी दरार


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आ गए हैं। जैसे ही रविवार 25 दिसंबर को भाजपा हाईकमान ने जयराम ठाकुर को नेता विपक्ष बनाया उन्होंने सुखविंदर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी टीम को लेकर शिमला स्थित राजभवन में पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सरकार की राज्यपाल से शिकायत की। जयराम ठाकुर के इस फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई खुलकर मैदान में आ गई है। जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को एक ज्ञापन सौंपा है। पूर्व मुख्यमंत्री के दिए गए ज्ञापन में सुखविंदर सरकार के पूर्व भाजपा सरकार के दफ्तर बंद करने का मामला उठाया गया है। इस ज्ञापन में जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य की सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजटीय प्रावधान के साथ जो सरकारी संस्थान खोले थे, उन्हें राजनैतिक द्वेष के चलते बंद करने के आदेश पारित किए हैं। हिमाचल प्रदेश में अब तक 574 कार्यालयों को बंद किया गया है। जो न केवल जनविरोधी है, बल्कि तानाशाही निर्णय है. जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता।

Related posts

Amit Shah Delhi service bill लोकसभा के बाद राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया, सदन में विपक्ष ने किया भारी विरोध, कांग्रेस ने असंवैधानिक बताया

admin

सचेत रहें, देश में ओमिक्रॉन ने लगाया शतक, इन 11 राज्यों में इस वेरिएंट ने अपनी जड़ें जमाई

admin

VIDEO Rahul Gandhi Scooty Ride : पिंकसिटी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी “स्कूटी” पर सवार होकर निकले, कांग्रेस सांसद को देखने के लिए सड़कों पर कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

admin

Leave a Comment