पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आए, राज्यपाल से सुखविंदर सरकार की शिकायत करने पहुंचे, भाजपा और कांग्रेस के बीच और बढ़ी दरार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आए, राज्यपाल से सुखविंदर सरकार की शिकायत करने पहुंचे, भाजपा और कांग्रेस के बीच और बढ़ी दरार


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता विपक्ष बनने के 1 घंटे बाद ही एक्शन में आ गए हैं। जैसे ही रविवार 25 दिसंबर को भाजपा हाईकमान ने जयराम ठाकुर को नेता विपक्ष बनाया उन्होंने सुखविंदर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी टीम को लेकर शिमला स्थित राजभवन में पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सरकार की राज्यपाल से शिकायत की। जयराम ठाकुर के इस फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई खुलकर मैदान में आ गई है। जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को एक ज्ञापन सौंपा है। पूर्व मुख्यमंत्री के दिए गए ज्ञापन में सुखविंदर सरकार के पूर्व भाजपा सरकार के दफ्तर बंद करने का मामला उठाया गया है। इस ज्ञापन में जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य की सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजटीय प्रावधान के साथ जो सरकारी संस्थान खोले थे, उन्हें राजनैतिक द्वेष के चलते बंद करने के आदेश पारित किए हैं। हिमाचल प्रदेश में अब तक 574 कार्यालयों को बंद किया गया है। जो न केवल जनविरोधी है, बल्कि तानाशाही निर्णय है. जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता।

Related posts

Expressway Live Road Accident VIDEO : “एक्सप्रेस वे पर लाइव एक्सीडेंट”, एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही रोडवेज बस अचानक ग्रिल तोड़ते हुए पलट गई, 20 यात्री घायल

admin

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से रास्ता किया साफ, अमित शाह ने मंगला आरती कर किया रथ यात्रा का शुभारंभ

admin

नीरज चोपड़ा फिर उम्मीदों पर खरा उतरे, गोल्डन ब्वॉय ने अमेरिका में “रचा इतिहास”, देश में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर बधाई शुरू, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment