सार्वजनिक के रूप से ऐसा आदेश पहली बार देखने को मिला जिसमें किसी मंत्री ने अपने राज्य के पुलिस कर्मियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी देने की घोषणा की है। बता दें कि इसी महीने 11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिपाहियों के लिए अवकाश देने की घोषणा की है। नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि जो भी पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ या अकेला भी अगर फिल्म देखना चाहता है तो उसे छुट्टी दी जाए। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाएगा। इस बारे में डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इन द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीर में सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में घाटी से कश्मीर पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी फिल्म की प्रशंसा की । इसके बाद कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों की सरकारों ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है।