भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच धुंध के चलते रद्द हो गया है। मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जा रहा था और वहां पर ठंड के चलते शुरुआत से ही कोहरा ज्यादा था जिसके चलते खिलाड़ियों को देखने में दिक्कत हो रही थी। वहीं अंपायर ने काफी इंतजार किया और बार बार निरीक्षण किया लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया। इसके चलते मैच को अंत में रद्द ही करना पड़ गया। भारतीय टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे हैं और अब वे इस सीरीज को जीतेंगे कि नहीं या फिर द.अफ्रीका वापसी करेगी इसका फैसला अब अहमदाबाद में होगा।
भारत बनाम द.अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (17 दिसंबर 2025) को खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मैच अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की। इनके अलावा, एक मैच बेनतीजा रहा है।
भारत और द.अफ्रीका की टीम के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, देवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरीरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स।
लखनऊ का मौसम Lucknow AQI Weather Updates: बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कुछ इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर छा गई, क्योंकि शहर के तीन मॉनिटरिंग स्टेशनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया
next post

