पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आजमगढ़ का नाम बदले जाने को लेकर दिए गए बयानों से अब स्पष्ट हो चुका है कि योगी सरकार जल्द ही आर्यमगढ़ कर सकती है। बता दें कि आज आजमगढ़ और रामपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। 23 जून को दोनों जिलों में मतदान होगा। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले का नाम बदलने को लेकर मुहर लगा दी है। बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली के दौरान का आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने के संकेत दिए थे। सीएम योगी ने आगे कहा कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आपके पास आया है, चूकिएगा मत। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ में कहा कि जो मुख्यमंत्री जी ने कहा है वो होकर रहेगा।
previous post