आज सुबह बम बम भोले के जयकारों के साथ कश्मीर स्थित बालटाल और पहलगाम से बाबा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो चुका है। 3 साल बाद शुरू हो रही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने रवाना होने से पहले जयकारे लगाए। बता दें कि पहले जत्थे में 4,890 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। ये सभी बुधवार सुबह जम्मू आधार शिविर से यहां के लिए रवाना हुए थे और देर रात पहुंचे। आज सुबह यहां से इन श्रद्धालुओं को रवाना किया गया है। गृह मंत्रालय ने इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की है। जगह-जगह पर पुलिस और हथियारबंद सैनिकों को तैनात किया गया है। इसके साथ पूरे मार्ग पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। बाबा बर्फानी की यात्रा आज से शुरू होकर 43 दिनों यानी 11 अगस्त को समाप्त होगी।