गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान की गति सुबह से ही धीमी रही। हालांकि कुछ पोलिंग बूथों पर छुटपुट हिंसा की खबरें भी रही। नवसारी में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच में झड़प भी हुई। नवसारी से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष पटेल ने आरोप लगाया है कि उन पर कुछ अनजान लोगों ने हमला किया। इस पूरे घटनाक्रम मे 4-5 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में 5 बजे तक 59.96 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि यह मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हुई है। वहीं गुजरात के तापी में सबसे अधिक वोट डाले गए। यहां पर 72.32 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम अमरेली में 52.73, पोरबंदर में 53.84 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़े शाम 5:00 बजे तक है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 1 बजे तक गुजरात में 34.48% वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई थी। पहले फेज की वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए ।

आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।