आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन अब हमारे बीच नहीं रहे, एक्टर रे स्टीवेन्सन का रविवार को 58 साल की उम्र में इटली में निधन हो गया। एसएस राजामौली की सुपर हिट फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आए थे। एक्शन फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में रे स्टीवेन्सन भी अहम किरदार में दिखे थे। उन्होंने ‘स्कॉट बक्सटन’ की भूमिका अदा की थी। यह उनकी कॅरियर की पहली भारतीय फिल्म थी। फिल्म में निभाए गए अपने शानदार अभिनय की वजह से एक्टर भारत में भी खूब लोकप्रिय हुए । एसएस राजामौली ने ट्वीट कर रे स्टीवेन्स के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘चौंकाने वाला, इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए। उनके साथ काम करना प्योर जॉय था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले।
एक्टर रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई 1964 को नॉर्थ आयरलैंड के लिसबर्न मे हुआ था। उन्होंने 1990 की शुरुआत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब वह यूरोपियन टीवी सीरीज और फिल्मों में नजर आया करते थे। उनका पहला बड़ा ब्रेक 1998 में आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ थी। इसके बाद उन्हें ‘किंग आर्थर’ (2004), ‘पनिशर: वॉर जोन’ (2008), ‘द बुक ऑफ एली’ (2010) और ‘द अदर गाय’ (2010) जैसी फिल्मों में देखा गया।1997 में रे स्टीवनसन से इंग्लिश एक्ट्रेस रूथ गमेल से शादी की थी। रूथ को अपने नेटफ्लिक्स शो Bridgerton के लिए जाना जाता है। रूथ और रे की मुलाकात फिल्म ‘बैंड ऑफ गोल्ड’ के सेट्स पर हुई थी। बाद में फिल्म ‘पीक प्रैक्टिस’ में उन्होंने शादीशुदा कपल की भूमिका निभाई। ये शादी आठ सालों तक चली थी। साल 2005 में कपल का तलाक हो गया था। फिल्मों के साथ-साथ टीवी और थिएटर में भी रे स्टीवनसन ने काम किया। टीवी सीरीज ‘वाइकिंग्स’ और ‘स्टार वॉर्स’ में वो नजर आए। इसके अलावा ‘मेडिकी’, ‘मर्फीज लॉ’, ‘रोम’, ‘डेक्स्टर’ और ‘क्रॉसिंग लाइंस’ में भी उन्हें देखा गया था खबरों के मुताबिक, मौत से पहले एक्टर इटली में फिल्म Cassino in Ischia की शूटिंग कर रहे थे।