विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को बहरीन पहुंचे, जहां वह मनामा वार्ता में भाग लेंगे और मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दो देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में मनामा पहुंचे जयशंकर का स्वागत उनके बहरीन के समकक्ष डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी ने किया।
previous post