रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे, जहां वह भारतीय नौसेना के एक स्टील्थ युद्धपोत का जलावतरण देखेंगे और अपने रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के साथ सैन्य साजोसामान के सह-उत्पादन में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार पर बातचीत करेंगे।
previous post