VIDEO Uttarakhand Rishikesh River Rafting Fight : धार्मिक स्थल पर शर्मनाक हरकत : गंगा नदी में ही पर्यटकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे पर चप्पुओं से करने लगे ताबड़तोड़ प्रहार, जान बचाने के लिए युवक बोट से नदी में कूद गया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

VIDEO Uttarakhand Rishikesh River Rafting Fight : धार्मिक स्थल पर शर्मनाक हरकत : गंगा नदी में ही पर्यटकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे पर चप्पुओं से करने लगे ताबड़तोड़ प्रहार, जान बचाने के लिए युवक बोट से नदी में कूद गया, देखें वीडियो

धार्मिक स्थल पर शर्मनाक हरकत : गंगा नदी में ही पर्यटकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे पर चप्पुओं से करने लगे ताबड़तोड़ प्रहार, जान बचाने के लिए युवक बोट से नदी में कूद गया, देखें वीडियो

कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसे सोचकर हैरत के साथ आश्चर्य भी होता है। कुछ शरारती तत्व धार्मिक स्थलों पर भी आपस में भिड़ जाते हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश की। ऋषिकेश एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ‌गंगा किनारे बसा यह छोटा शहर धार्मिक के साथ मन की शांति के लिए भी जाना जाता है। शाम को यहां गंगा आरती में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ जमा होती है। ऋषिकेश को योग नगरी भी कहा जाता है। इसके साथ पर्यटक ऋषिकेश गंगा में रिवर राफ्टिंग के लिए भी आते हैं। ऋषिकेश दुनिया में रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। ‌लेकिन कभी-कभी झगड़ालू प्रगति के लोग भी इस पावन स्थान पर पहुंचते हैं तो शहर की छवि भी खराब करते हैं।

ऐसा ही गंगा नदी में डेटिंग के दौरान मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऋषिकेश ब्रह्मपुरी का है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो किसी बात को लेकर ये विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। पहले किसी बात पर विवाद हुआ, इसके बाद उन पर्यटकों के बीच गाली-गलौच हुई। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटक एक-दूसरे को चप्पू से मारने लगे। यह पर्यटक दिल्ली के बताए जा रहे हैं। पर्यटक गंगा नदीं में राफ्टिंग कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही राफ्ट में सवार पर्यटकों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पर्यटक ने एक-दूसरे पर चप्पू चला दिया। मौका देख किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पर्यटकों के बीच विवाद के दौरान चप्पू चल रहा है।


यह घटना तब सामने आई जब कई राफ्टिंग टीमों ने शिवपुरी की ओर से मुनिकीरेती की ओर अपना रास्ता बनाते हुए गंगा नदी की शक्तिशाली धाराओं को नेविगेट किया। हाथापाई का सटीक कारण अज्ञात है, लेकिन नदी के बीच में अराजकता फैल गई, जहां यह आरोप लगाया गया कि अलग-अलग राफ्टों की दो टीमें अपने राफ्टिंग पैडल को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए एक हिंसक टकराव में लगी हुई हैं। लाइफ जैकेट पहनने के बावजूद खतरनाक झड़प खतरनाक शिलाखंडों के बीच हुई, जिससे प्रतिभागियों को गंभीर जोखिम हुआ। अगर विवाद और बढ़ जाता तो स्थिति घातक हो सकती थी। परेशान करने वाले फुटेज में एक व्यक्ति राफ्टिंग पैडल से दूसरे पर शातिर तरीके से हमला करता दिख रहा है, बार-बार उन पर प्रहार कर रहा है। हमले से बचने के लिए तीन लोगों ने बहादुरी से बेड़ा से छलांग लगा दी और गंगा नदी में गिर गए। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

Related posts

Rajinikanth Meet PM Modi : पीएम मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे करने पर की मुलाकात

admin

VIDEO Madhya Pradesh Bhind rakshabandhan biggest Rakhi world record : रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश का भिंड बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

Congress Rahul Gandhi Wedding Sonia Gandhi VIDEO : कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की शादी के लिए मां सोनिया गांधी ने महिलाओं से कहा- लड़की ढूंढिए 

admin

Leave a Comment