(Ola cheapest electric scooter launched) किफायती सफर : ओला ने धनतेरस पर लॉन्च किया अपना सबसे "सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर", दिवाली तक कंपनी ने ग्राहकों को दी और एक्स्ट्रा छूट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(Ola cheapest electric scooter launched) किफायती सफर : ओला ने धनतेरस पर लॉन्च किया अपना सबसे “सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर”, दिवाली तक कंपनी ने ग्राहकों को दी और एक्स्ट्रा छूट

(Ola cheapest electric car launch) : आज धनतेरस पर बाजारों में सोना-चांदी बर्तन से लेकर वाहनों की खूब बिक्री हो रही है। वाहनों की बात करें तो मौजूदा समय में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी अधिक कर रहे हैं। ‌ ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों में दोपहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने में होड़ लगी हुई है। ऐसे ही स्कूटर निर्माता कंपनी है “ओला“। ओला कंपनी के खेत में चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने 1 सप्ताह पहले ट्विटर हैंडल पर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी थी। ‌ आज धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला ने अपना सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ‌ यह कंपनी के Ola S1 स्कूटर का ही किफायती वर्जन है। खास बात यह है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालांकि, ओला एस1 और ओला एस1 प्रो की तुलना में इसकी रेंज कम है। यह बाजार में मौजूद पेट्रोल से चलने वाली कई स्कूटरों को टक्कर देगा। स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 85,000 रुपये में खरीद सकेंगे, हालांकि, दिवाली से पहले बुकिंग करने वालों को यह स्कूटर 79,000 रुपये में यानी 6 हजार की ज्यादा बचत के साथ स्कूटर मिल जाएगा।

Ola s1 air electric scooter launched


हालांकि यह कीमत खास दिवाली के लिए है और 24 अक्टूबर तक वैलिड है। इसके बाद कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये कर दी जाएगी। इसे 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है।‌‌ स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल तक शुरू होगी। नए ओला एस1 एयर में 2.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ARAI-सर्टिफाइड 101KM की रेंज मिलेंगी। हालांकि रियल-वर्ल्ड में 76 किमी. की रेंज का दावा किया जा रहा है। इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.3 सेकंड में पा लेता है। स्कूटर के साथ 500W पोर्टेबल चार्जर दिया जा रहा है, जिसके जरिए 4.5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकेगा। इस स्कूटर में आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है। स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में हो सकेगी। खास बात है कि दिवाली के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

Related posts

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Pictures And Videos : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल ने लिए सात फेरे, शादी समारोह में तमाम बड़ी हस्तियां हुईं शामिल, देखें तस्वीरें

admin

Delhi Service Bill Passed : लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित हुआ दिल्ली सेवा बिल, सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

admin

वृंदावन में विधवा महिलाओं ने खेली होली, देश-विदेश की कई महिलाएं में हुईं शामिल

admin

Leave a Comment