जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम को कुलगाम में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए श्रीनगर में स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। देर रात इलाज के दौरान तीनों जवानों की मृत्यु हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों से चार AK-47 राइफल लेकर आतंकवादी भाग गए।
आतंकियों का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है।श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में बताया, कुलगाम में हल्लन की ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने 4 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ट्वीट में आगे कहा गया, “आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद यह ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान गोली लगने से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब आज 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 4 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर बीजेपी ने श्रीनगर में विजय मार्च निकालने का ऐलान किया है। वहीं, एहतियात के तौर पर शनिवार को अमरनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है।

वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 निरस्त होने के 4 साल बाद आज घाटी में हलचल जारी है। घाटी में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर के अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया है। साथ ही श्रीनगर में पीडीपी का मुख्यालय भी सील कर दिया गया है।