(UP Neha Singh Rathore marriage) करीब 5 महीने पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार की रहने वाली भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर एक गाने से चर्चा में आ गई थी। मेरा फेवरेट और ने यूपी में ‘का बा’ गाकर सिस्टम पर प्रहार किया था। इसके साथ नेहा सिंह का गाना, का बा… विपक्षी पार्टियों को खूब पसंद आया। नेहा राठौर यूपी की बहू बन गई हैं। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह ने यूपी के अंबेडकर निवासी हिमांशु सिंह से मंगलवार को शादी कर ली है । दोनों की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई।