धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 65 हजार करोड़ रुपए का बजट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 65 हजार करोड़ रुपए का बजट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल में पहला बजट पेश किया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से कई वादे किए थे। देहरादून स्थित विधानसभा में बजट के दौरान इसकी झलक भी दिखाई दी।विधानसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 65 हजार 571 करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश किया जिसमें किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं शामिल रहीं। 1216 पटवारियों को बाइक दिए जाने के लिए 9.75 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश का विकास पीपीपी मॉडल पर करने, ग्रामीण उत्पादों के लिए आइफैड से 700 करोड़ का अनुबंध व व्यापारियों का बीमा बढ़ा 5 लाख से 10 लाख किया गया है।

धामी सरकार ने बजट में जनता को दी यह सौगात–

मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना 20 करोड़

-सामुदायिक फिटनेस उपकरण 10 करोड़

-गौ सदनों के लिए 15 करोड़

-मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के लिए 17 करोड़

-चाय विकास योजना के लिए 18.40 करोड़

-मेरा गांव मेरी सड़क के लिए 14 करोड़

-अटल उत्कर्ष विधालय के लिए 12.28 करोड़

-सीपेट (CIPET) के लिए 10 करोड़

-मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 7 करोड़

-ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के लिए 6 करोड़

-सीमांत क्षेत्र में शिक्षा के लिए पांच करोड़

-पीएम फसल योजना के लिए चार करोड़

-अटल आयुष्मान योजना के लिए 310 करोड़

-मनरेगा के लिए 298 करोड़

-पीएम आवास योजना के लिए 312 करोड़

-स्मार्ट सिटी योजना के लिए 205 करोड़

-दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 105 करोड़

-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 112 करोड़

-वृद्धावस्था, निरा, विधवा, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर ,किसान, परित्यागिता महिलाओं की पेंशन के लिए 15 करोड़

-उत्तराखंड महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 55 करोड़

-पीएम कृषि सिंचाई योजना 43 करोड़

-सामान्य, ओबीसी छात्रों की निशुल्क पुस्तकों के लिए 37 करोड़

-श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना के लिए 34 करोड़

-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के लिए 30 करोड़

-पलायन रोकथाम के लिए 25 करोड़

-नंदा गौरा योजना के लिए 500 करोड़

-कुल बजट 63774.55 करोड़ का है

Related posts

सीएम धामी ने भगतसिंह कोश्यारी के जन्मदिन पर ‘द लीजेंड ऑफ कोश्यारी भगत दा’ पुस्तक का विमोचन किया

admin

उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के विरोध-प्रदर्शन को शांत करने में सीएम धामी की सूझबूझ के साथ तीन बड़ी वजह रही

admin

इस बार चार धाम यात्रा में हर दिन इतने श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, जारी की गई नई गाइडलाइन

admin

Leave a Comment