उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के बीच मतभेद हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सपा के अधिकांश मुस्लिम विधायक आजम खान के संपर्क में है। जिस वजह से अखिलेश यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सीतापुर जेल में बंद आजम खान सपा नेताओं से नहीं मिल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यूपी के बाराबंकी पहुंचे। यहां पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश और आजम खान के बीच बढ़ती दूरियों पर, ‘यह समाजवादी पार्टी की बीमारी है, मैं डॉक्टर नहीं इसका इलाज करूं, मौर्य ने कहा कि साल 2024 लोकसभा चुनाव तक समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी हो जाएगी’।