उत्तराखंड स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक शहर जोशीमठ में पिछले 15 दिनों से जारी भू धंसाव संकट को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने आपक अलग कर लिया है। पिछले दिनों जोशीमठ संकट पर याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी और सुनवाई करने की मांग की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान
जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। सर्वोच्च अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह अपनी बात को हाई कोर्ट में रखें। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पर्दीवाला की पीठ ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है।