दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 1975 में यश चोपड़ा निर्देशित आई फिल्म दीवार का डायलॉग मारा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज दूसरे दिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के विधायकों का यह हंगामा भारतीय जनता पार्टी के ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के विरोध में था। इस बीच सदन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खड़े होकर दीवार फिल्म डायलॉग मारकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है मेरे पास ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स है । बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता कहती है मेरे पास मेरा बेटा अरविंद केजरीवाल है।