केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली के बजट को मंजूरी दी। बजट को गृह मंत्रालय मंजूरी दिए जाने की सूचना केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार को भेज दी गई है। अब जल्द ही दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश हो सकेगा। 23 मार्च को विधानसभा का सत्र समाप्त होने वाला है।