सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 17 राज्यों के कई केंद्रों पर रद की गई, अब नई तारीख हुई घोषित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 17 राज्यों के कई केंद्रों पर रद की गई, अब नई तारीख हुई घोषित

इस बार केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी को लेकर शुरुआत से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। करीब 3 महीने पहले सीयूईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद कई बार आवेदन करने की अंतिम तारीख  तारीख बढ़ाई गई। उसके बाद एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान रहे। ‌‌‌‌‌ गुरुवार शाम एक बार फिर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया कि 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा स्थगित कर दी गई। आज यानी 4 अगस्त को दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 6 बजे तक निर्धारित दूसरी पाली की परीक्षा रद कर दी गई है। तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा स्थगित की गई है। अब ये एग्जाम 12 से 14 अगस्त के बीच होगा। एनटीए ने कहा कि जिन उम्मीदवारों के केंद्रों पर परीक्षा रद हुई है वे फिर उसी एडमिट कार्ड से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Related posts

Swach Bharat Mission Pm Modi Meet Ankit पीएम मोदी के साथ झाड़ू लगाकर पूरे देशभर में चर्चा में आ गए अंकित, प्रधानमंत्री भी इस युवा की फिटनेस देख हुए प्रभावित

admin

DDCD chairman terminate : दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीसीडी के वाइस चेयरमैन को बर्खास्त किया

admin

केंद्र सरकार ने लोकसभा में 12 घंटे चली बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया, विपक्ष ने किया विरोध, आज राज्यसभा में पेश होगा

admin

Leave a Comment