आखिरकार सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। इन दोनों देशों के दाम घट गए हैं। काफी समय से सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को परेशान किए हुई थी। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने की संशोधित गाइडलाइन सामने आने के बाद ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों द्वारा काम घटने का सिलसिला शुरू हो गया है। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद अब गौतम अदाणी की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भी दाम घटा दिए हैं। ATGL ने सीएनजी में 8.13 प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 5.06 प्रति एससीएम की कमी की है। नई कीमतें 7 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू गई हैं। अब दिल्ली में CNG 73.59 रुपए प्रति किलो और PNG 47.59 रुपए प्रति यूनिट पर आ गई है। वहीं, मुंबई में CNG 79 रुपए प्रति किलो और PNG 49 रुपए प्रति यूनिट बिक रही है।
next post