कांग्रेस ने साधा निशाना : भाजपा विधायक के बेटे ने पार्टी की कराई किरकिरी, 40 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पूछताछ के बाद आरोपी के ऑफिस और आवास पर 8 करोड़ कैश भी बरामद, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

कांग्रेस ने साधा निशाना : भाजपा विधायक के बेटे ने पार्टी की कराई किरकिरी, 40 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पूछताछ के बाद आरोपी के ऑफिस और आवास पर 8 करोड़ कैश भी बरामद, देखें वीडियो

गुरुवार को पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। इन दोनों राज्यों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की है। इसके बाद भाजपा हाईकमान करीब दो महीने बाद यानी मई महीने में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी हुई है। इसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर कर्नाटक के बीदर में गुरु नानक झीरा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। शाह आज भाजपा की ‘विजय संकल्प रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे और बीदर में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। बीते एक महीने में यह अमित शाह का कर्नाटक का तीसरा दौरा है। राज्य में मई-जून में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसकी तैयारी में बीजेपी पूरी जोरो-शोरों से जुटी है। दक्षिण में कर्नाटक एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बीजेपी में सत्ता में है। लेकिन कर्नाटक के एक भाजपा विधायक के बेटे ने ऐन मौके पर पार्टी की किरकिरी करा दी है। इसके बाद कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया है। ‌ आइए जानते हैं पूरा मामला। लोकायुक्‍त अधिकारियों ने गुरुवार को बीजेपी विधायक एम. वीरुपक्षप्‍पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लोकायुक्‍त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार को उनके पिता के बेंगलुरु के दफ्तर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL)से गिरफ्तार किया गया, जहां वो रिश्वत ले रहे थे। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने घूस के तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की थी। प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक और केएसडीएल के चेयरमैन हैं।

यहां देखें वीडियो 👇

बीजेपी विधायक एम. वीरुपक्षप्‍पा और उनके बेटे प्रशांत



उसके बाद लोकायुक्त के अधिकारियों ने विधायक के बेटे से पूछताछ के बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की। प्रशांत की गिरफ्तारी पिता के बेंगलुरु स्थित कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड से दफ्तर से हुई। लोकायुक्त ने केएसडीएल दफ्तर और प्रशांत के घर पर छापा मारा तो 8 करोड़ कैश बरामद हुआ। गिनती करने के बाद अफसरों ने नोटों के बंडल बिस्तर पर रख दिए। भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने कर्नाटक सॉप एड डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिस टेंडर के मामले में बेटे ने घूस ली, उसमें मैं शामिल नहीं हूं। लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक, प्रशांत कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के 2008 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्‍त से की थी। शिकायत पर लोकायुक्त ने प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई।



अधिकारी ने बताया कि केएसडीएल के चेयरमैन और भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा ओर से ये रकम ली गई है। ऐसे में रिश्वत लेने के इस मामले में पिता और पुत्र दोनों आरोपी हैं। प्रशांत के पिता मदल वीरुपक्षप्‍पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक हैं। उन्होंने कहा- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली। इस बारे में मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है, क्योंकि वह अब लोकायुक्त की कस्टडी में है। मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं। वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने लिखा, “40 फीसदी सरकार की लूट जारी है। मैसूर सैंडल सोप की सुगंध में भी भ्रष्टाचार! 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार और अब बीजेपी विधायक के बेटे के घर से छह करोड़ रुपये कैश बरामद। पिता चेयरमैन है बेटा रुपये लेता है। भाजपा का मधुर भ्रष्ट गठजोड़। बता दें कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी इस मुद्दे को चुनाव में जरूर उठाएगी।

Related posts

शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक यह हैं प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

पीएम मोदी के उद्घाटन के 5 दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की धंसी सड़क, अधिकारियों में मचा हड़कंप, आनन-फानन में जेसीबी लेकर पहुंचे, देखें वीडियो

admin

MCD elections voting : दिल्ली नगर निगम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम 5:30 बजे तक चलेगी वोटिंग, भाजपा, कांग्रेस और आप नेताओं ने डाले वोट

admin

Leave a Comment