नाटकीय ढंग से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पहले फ्लाइट से उतारा फिर पुलिस गिरफ्तार करके ले गई, पार्टी के नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही मोदी सरकार के खिलाफ किया हंगामा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

नाटकीय ढंग से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पहले फ्लाइट से उतारा फिर पुलिस गिरफ्तार करके ले गई, पार्टी के नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही मोदी सरकार के खिलाफ किया हंगामा, देखें वीडियो


यहां देखें वीडियो 👇

राजधानी दिल्ली में आज नाटकीय ढंग से दिल्ली पुलिस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को पहले फ्लाइट से उतारा फिर उसके बाद गिरफ्तार करके ले गई। बता दें कि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद हुई है। पवन खेड़ा समेत तमाम कांग्रेसी नेता कल यानी 24 से 26 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट से जा रहे थे। रायपुर जाने के लिए पवन खेड़ा रणदीप सिंह सुरजेवाला सुप्रिया सीनेत समेत तमाम कांग्रेसी नेता फ्लाइट पर बैठे थे उसी दौरान पुलिस अधिकारी आए और पवन खेड़ा को पकड़कर नीचे उतार लिया। ‌ पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने पर तमाम कांग्रेसी नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ‌‌


दिल्ली पुलिस का दावा है कि असम पुलिस की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। बाद में असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता भी खेड़ा के साथ गए है। कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के संदर्भ में खेड़ा द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर असम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद दिल्ली पुलिस उन्हें रनवे से हिरासत में ले गई। खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 3 बजे सुनवाई करने को कहा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने करीब 30 मिनट की सुनवाई के बाद खेड़ा को मंगलवार तक अंतरिम जमानत दे दी। यानी खेड़ा को नियमित जमानत के लिए अर्जी लगाने तक पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाएगी।




दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम में कोई मामला दर्ज हुआ है और दिल्ली पुलिस खेड़ा को रनवे से अपने साथ ले गई। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी हिरासत असम पुलिस को सौंप दी जाएगी। गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा ने कहा कि पुलिस उन्हें किस मामले में ले जा रही है। इसकी जानकारी उन्हें नही है। लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं. यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए।



बता दें कि पवन खेड़ा हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने फिर कहा कि ‘नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?’ कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा, ‘क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है?’ इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं। बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे। कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा पर सवाल उठाए हैं।





पार्टी ने इसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्‍पणी को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के आरोप में खेड़ा की गिरफ्तारी की मांग की थी। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एक तरफ केंद्र सरकार राज्य में हमको परेशान कर रही है कि हम ठीक से आयोजन न कर पाएं, इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी की गई। 3 कार्यालय में कल फिर से छापेमारी की गई थी। दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को यहां आने से रोका जा रहा है। पवन खेड़ा को विमान से उतारा जाने का मतलब यह है कि भाजपा कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है।

Related posts

VIDEO कृष्ण नगरी में गुंडागर्दी : मथुरा में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों को सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आरोपी गार्डों पर हुआ एक्शन, देखें वीडियो

admin

हादसे के बाद ट्रेन की बोगी एक दूसरे पर चढ़ गईं, 5 की मौत कई घायल, देखें तस्वीरें

admin

करहल से विधायकी और आजमगढ़ से सांसदी छोड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा फैसला, इस सीट से दिया इस्तीफा

admin

Leave a Comment