संघ प्रमुख भागवत और मुलायम सिंह की मुलाकात पर सपा-कांग्रेस में हुई भिड़ंत, सोशल मीडिया पर छाई  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

संघ प्रमुख भागवत और मुलायम सिंह की मुलाकात पर सपा-कांग्रेस में हुई भिड़ंत, सोशल मीडिया पर छाई 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों के भी  मायने निकाले जा रहे हैं। अलग-अलग विचारधाराओं के दो नेताओं की राजधानी दिल्ली में हुई मुलाकात सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार शाम को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई। तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा में आ गई। बता दें कि दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी नजर आ रहे हैं। एक ही सोफे पर बैठकर दोनों नेताओं ने साथ-साथ नाश्ता भी किया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। मोहन भागवत और मुलायम सिंह की मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। सबसे खास बात यह रही कि मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव के बीच हुई लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।  शुरुआत उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं की फोटो शेयर करते हुए तंज कसा। कांग्रेस ने अखिलेश यादव के नए नारे नई सपा को संघवाद से जोड़ते हुए इस फोटो को शेयर कर नई सपा में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है? लिखा गया। उसके बाद भागवत के साथ मुलायम सिंह यादव की मुलाकात की तस्वीर पर यूपी कांग्रेस के तंज पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया । सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा जो लोग शिष्टाचार नहीं जानते, भारतीय संस्कृति नहीं जानते। वो इसके मायने निकालते रहे। दो लोग अगर किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो शिष्टाचार के नाते बातचीत तो होती है। उन्होंने कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा क्या है मोदी के सारे कांग्रेसी भाजपा में है। जहां देख लो बीजेपी में सब कांग्रेस वाले ही है तो बीजेपी ही कांग्रेस है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 0 प्लस 0 प्लस जीरो है। रामगोपाल यादव के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस राजनीतिक शिष्टाचार को भूल चुकी है। जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के नेताओं ने भी नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया। इस पर क्या कहेगी कांग्रेस? बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। ‌

Related posts

Maithili Thakur:- एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को हाईकमान ने दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी चुनावी मैदान में उतारा

admin

Budget 2025 Income Tax : बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान- 12 लाख रु. तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

admin

VIDEO West Bengal Assam Asansol supermarket fire : आसनसोल के सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल लगी बुझाने में

admin

Leave a Comment