मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने की 3 से 5 मई तक अपने गृह राज्य उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। उत्तराखंड के उनके पैतृक गांव पंचूर में मां, भाई और बहन कई वर्षों से योगी के आने की राह देख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी के अपने पैतृक गांव में लंबे समय से न आने पर मां, बहन और भाई को मलाल भी है। करीब 2 साल पहले पिता की मृत्यु के बाद भी सीएम योगी अपने गांव पंचूर नहीं आ सके थे। कई न्यूज चैनलों से बात करते हुए योगी की मां ने इस पीड़ा को व्यक्त भी किया था। सीएम योगी 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ 4 मई को अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। यमकेश्वर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव पंचूर थोड़ी दूर पर स्थित है। यहां सीएम योगी अपनी मां, भाई और बहन से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी अपने परिवार से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी अपने गांव जरूर जाएंगे। अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगी के कई कार्यक्रम हैं। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत धर्मनगरी हरिद्वार में स्थित अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को चुनाव प्रचार करने आए थे।