Uttarakhand: केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर सीएम धामी कल धाम पहुंचेंगे, निर्माणाधीन केदारनगरी में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand: केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर सीएम धामी कल धाम पहुंचेंगे, निर्माणाधीन केदारनगरी में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे

Kedarnath disaster 10 years

कल 16 जून को एक ऐसी तारीख है जिसे देवभूमि कभी भुला नहीं सकती है। 10 साल 2013 में 16 और 17 जून की रात बाबा बद्रीनाथ धाम में आई प्राकृतिक आपदा में बड़ी तबाही मचाई थी। इस विनाशकारी आपदा में हजारों लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ मंदिर के आसपास भारी नुकसान भी हुआ था। 10 साल पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार, 16 जून की सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। ‌सीएम धामी के केदारनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। सीएम धामी शुक्रवार सुबह 6:15 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से कार के माध्यम से प्रस्थान कर 6:25 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे. यहां से 6:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 7:10 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम में कुछ समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे वीआईपी हेलीपैड केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम धामी करीब 2 घंटे तक धाम में रहेंगे। इस दौरान सीएम केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा को 10 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2013 में 16 और 17 जून को आई प्राकृतिक आपदा में कम से कम 6 हजार लोगों की मौत हुई।

Related posts

Uttarakhand विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने अपने आवास पर लगाया अशोक का पौधा

admin

धामी सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, 7 जून से होगा शुरू

admin

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज सुबह बारिश के बीच सैर पर निकल स्थानीय लोगों और यात्रियों से बातचीत की।

admin

Leave a Comment