हनुमान जन्मोत्सव पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा नई दिल्ली में आयोजित अध्यात्म, संस्कृति एवं लोक परम्परा का उत्सव “अयोध्या पर्व” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी और देश के विभिन्न स्थानों से आए अतिथियों का स्वागत किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है और यह आने वाले समय में निश्चित रूप से धार्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। अयोध्या एक नगर ही नहीं है बल्कि यह समस्त विश्व के लिए एक धार्मिक केंद्र भी है जिसे संस्कृति और संस्कार के जरिए विश्व के हर कोने तक महसूस किया जाता है। इस अवसर पर पूज्य महंत श्री कमलनयन दास जी, श्री चम्पत राय जी, श्री रामबहादुर राय जी,श्री जवाहर लाल कौल जी, सांसद श्री लल्लू सिंह जी उपस्थित रहे।
next post