उत्तराखंड में सीएम धामी ने "समान नागरिक संहिता" लागू करने के लिए एक कदम और बढ़ाया, वेबसाइट लॉन्च की, जनता से मांगे गए सुझाव और विचार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सीएम धामी ने “समान नागरिक संहिता” लागू करने के लिए एक कदम और बढ़ाया, वेबसाइट लॉन्च की, जनता से मांगे गए सुझाव और विचार

(Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami uniform civil code website launch) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में “समान नागरिक संहिता” लागू करने के लिए गुरुवार को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। फरवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का एलान किया था। अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी का भी गठन किया। गुरुवार को राजधानी देहरादून स्थित राजभवन में समान नागरिक संहिता के परीक्षण और क्रियान्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षा जस्टिस (सेनि) रंजना प्रकाश देसाई और अन्य सदस्यों ने वेबसाइट लॉन्च की है। जिसमें आम जनता से सुझाव और विचार मांगे गए हैं, जो 7 अक्टूबर तक भेजे जा सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। सीएम धामी ने बैठक के बाद कहा कि, हम समान नागरिक संहिता के रूप में अमृत काल में एक बड़ी इबारत लिखने जा रहे हैं। नई सरकार गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने समिति के अब तक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने तेजी से काम किया है। वहीं, समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने बताया कि समिति ने सुझाव के लिए वेबसाइट https://ucc.uk.gov.in का शुभारंभ किया है, जिस पर प्रदेश के जनप्रतिनिधि, नागरिक, प्रबुद्धजन, संगठन, संस्थाएं अपने सुझाव अगले 30 दिन यानि 7 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। बता दें कि देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जो समान नागरिक संहिता को लागू करने जा रहा है।

Related posts

Cloud Brust VIDEO : उत्तराखंड में फिर भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें पानी के सैलाब में बह गई, मलबे में कई गाड़ियां दबी, देखें वीडियो

admin

Uttarakhand Char Dham heavy snowfall journey break : खराब मौसम और भीषण बर्फबारी के बाद 3 मई को रोकी गई केदारनाथ धाम की यात्रा, परेशान तीर्थयात्री

admin

Uttrakhand IAS, PCS transfer उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो प्रमुख सचिव और आठ सचिवों को हटाया गया, कई जिलों के डीएम भी बदले गए, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

admin

Leave a Comment