सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर इन्वेस्टर्स समिट में आने का दिया न्योता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर इन्वेस्टर्स समिट में आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार 2 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें देहरादून में आगामी 08 व 09 दिसम्बर को आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जी का सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों की निकासी के दौरान दिये गये मार्ग निर्देशन और सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन एवं मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही श्रमिकों एवं उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने से ही हम इस गम्भीर संकट से अपने श्रमिक भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल हो पाये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने तथा न्यूजीलैंड के सहयोग से चल रहे कीवी फिजिबिलिटी स्टडी में उत्तराखण्ड को सम्मिलित करने का अनुरोध किया। उन्होंने मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के विकास तथा पिथौरागढ़ के लिये सुगम यात्रा हेतु 508 किमी. सड़क के लिये 20 डीपीआर की मंजूरी के साथ ही 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति तथा प्रदेश के 3 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में धौलीगंगा एवं गौरी गंगा नदियों पर प्रस्तावित विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति तथा अलकनंदा, भागीरथी एवं उसकी सहायक नदियों में निर्विवादित 11 परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति देने का भी अनुरोध किया।

Related posts

साल की शुरुआत में इस खबर ने देश को झकझोर दिया, माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, कई घायल

admin

Dangerous landslide रास्ते हुए खतरनाक : आपदा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे भाजपा सांसद पहाड़ से भूस्खलन होने की वजह से जान बचाकर भागे, कार में बैठकर वापस चले गए, वीडियो

admin

G-20 Joe Biden Landing airport Delhi जी-20 समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे, थोड़ी देर बाद पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

admin

Leave a Comment