2 दिन पहले शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत राजधानी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट है। शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने हॉस्पिटल पहुंचकर हाल का हाल लिया था। आज इसी कड़ी में रविवार 1 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे और घायल ऋषभ पंत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। इस दौरान सीएम धामी ने ऋषभ पंत की मां से भी बात की। अस्पताल में ही मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए ऋषभ पंत के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषभ पंत का कहना है कि गड्ढे की वजह से उनके साथ दुर्घटना हुई थी। इस दौरान सीएम धामी ने ऋषभ पंत के इलाज पर संतोष जताते हुए कहा कि उनका बेहतर इलाज चल रहा है।सीएम धामी ने कहा कि सड़क पर गड्ढे की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ है
फिलहाल, ऋषभ पंत ठीक हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है, वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं। सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी पर सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हादसे के तुंरत बाद हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अपनी परवाह किए बिना ऋषभ पंत की जान बचाई है।