जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं सभी आधे अधूरे विकास समय पर पूरे हो जाए। आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी ने शक्तिफार्म में 68 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोर्कापण किया। इसके साथ ही सीएम ने विधायक सौरभ बहुगुणा की मांग पर सितारगंज क्षेत्र में बंग भवन, थारु विकास भवन, अल्पसंख्यक विकास भवन, पर्वतीय विकास भवन बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि उन्होंने सितारगंज की बंद चीनी मिल को चलाने का वादा पूरा किया। 22 नवंबर से मिल शुरू हो जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक की तरफ से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक वितरित किए।
इस दौरान सांसद अजय भट्ट, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, विधायक सौरभ बहुगुणा, विधायक सुबोध उनियाल मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के काली एवं गोरी नदी के संगम पर स्थित जौलजीबी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री धामी ने किया। मेले में आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। मेला स्थल को भी करीने से सजाया गया है। पिछले 150 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे सीमांत जिले के सबसे बड़े जौलजीबी मेले का आयोजन पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हो सका था। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए प्रशासन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, बिशन सिंह चुफाल, सतपाल महाराज, सांसद अजय टम्टा और क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
next post