VIDEO CM Dhami In Motihari: मोतिहारी में सीएम धामी का विपक्ष पर प्रहार, कहा, ‘गप्पू-पप्पू की जोड़ी झूठे वादों की फैक्ट्री है’, जनता नहीं आएगी बहकावे में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO CM Dhami In Motihari: मोतिहारी में सीएम धामी का विपक्ष पर प्रहार, कहा, ‘गप्पू-पप्पू की जोड़ी झूठे वादों की फैक्ट्री है’, जनता नहीं आएगी बहकावे में





बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के पट्टी जसौली में एनडीए प्रत्याशी सचिंद्र सिंह (कल्याणपुर) के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष माझी भी मौजूद रहे।



सभा में पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी और मंत्री माझी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं, प्रत्याशी सचिंद्र सिंह ने गांधी मोमेंटो भेंट कर दोनों अतिथियों का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार में अब अकाल नहीं, लेकिन गप्पू-पप्पू की जोड़ी रोज झूठे वादों की बारिश कर रही है।” उन्होंने कहा कि जनता अब इनके छलावे में नहीं आने वाली।

तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए धामी ने कहा, “तेजस्वी कहते हैं कि वक्फ कानून फाड़ देंगे। यह बयान उनकी अज्ञानता दिखाता है, क्योंकि संविधान से पारित कोई कानून किसी की मर्जी से फाड़ा नहीं जा सकता। उन्हें शासन और कानून की समझ नहीं है।”

धामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी को यह तक नहीं पता कि बिहार की संस्कृति और परंपरा क्या है। बिहार की माताएं और बहनें सदियों से छठ पूजा करती आई हैं। यहां बच्चों को भी ‘आप’ कहकर बुलाने की तहज़ीब है, जिसे कांग्रेस समझ ही नहीं सकती।”

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री संतोष माझी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव हर रात सपना देखते हैं और सुबह घोषणा कर देते हैं कि हर घर में नौकरी देंगे। उन्हें यह भी नहीं मालूम कि राज्य में कितनी वैकेंसी है।”

सभा के अंत में मंत्री माझी और प्रत्याशी सचिंद्र सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है । “इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता विकास और स्थिरता चाहती है।”

Related posts

52 घंटे चला रेस्क्यू : तीन दिन से गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची जिंदगी की जंग हार गई, रोबोटिक टेक्निक टीम बचाने में लगी रही, देखें वीडियो

admin

IND vs Bangladesh 3 ODIs : बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट लगने की वजह से बाहर, उमरान मलिक को मिली जगह

admin

Uttarakhand कल सुबह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, मंदिर को फूलों से सजाया गया, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

admin

Leave a Comment