पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ा ऐतराज जताया, कहा हम प्रधानमंत्री के साथ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक राष्ट्रीय

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ा ऐतराज जताया, कहा हम प्रधानमंत्री के साथ

पाकिस्तान के विदेश मत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देश भर में भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। उसके साथ भाजपा नेताओं ने बिलावल भुट्टो के बयान पर कड़ा एतराज जताया और उन्हें नसीहत दी। भाजपा नेताओं के अलावा कांग्रेस ने भी बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर किए गए अमर्यादित टिप्पणी पर रोष जताया है। ‌ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करता हूं। पीएम के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा। इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। हमारे देश के पीएम के बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। पीएम के साथ हम खड़े हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी पाक विदेश मंत्री को नसीहत दी है कि आपके लिए बेहतर ये होगा कि आप अपने देश का आत्मनिरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बिलावल को बेनजीर भुट्टो समेत हजारों पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के कारणों पर गौर करना चाहिए। सिंघवी ने पाकिस्तान के बढ़ते कर्ज, आर्थिक संकट और आतंकवाद का जिक्र करते हुए बिलावल को इन मुद्दों पर ध्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिलावल भुट्टो ने एक विदेश मंत्री की तरह नहीं बोला। उनको सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई दुष्प्रचार करने वाला बोल रहा हो। बता दें कि पिछले दिनों बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क शहर में पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। ‌

Related posts

Up IAS IPS Officer Transfer : यूपी में योगी सरकार ने 16 आईएएस और 11 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, दो कमिश्नर और एसएसपी, एसपी भी बदले, देखें लिस्ट किसे कहां मिली नई तैनाती

admin

यूपी के कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा की बहू भाजपा में शामिल हुईं

admin

पीएम मोदी आज फिर यूपी के दौरे पर, इस जिले में करेंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ

admin

Leave a Comment