पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की आम आदमी पार्टी की तैयारियों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने रविवार को यूपी के लखनऊ फिर सोमवार को देहरादून में बड़ी चुनावी रैली की थी। उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने आपको घर के अंदर ही क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को भी कहा।
previous post