यूपी के सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु नगर पंचायत क्षेत्र स्थित हथिहवां में मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों द्वारा केक काटकर बाल दिवस मनाया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किए। प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि 14 नवंबर के दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है।
पंडित जवाहरलाल को बच्चों से बहुत लगाव था। वह बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने जन्मदिवस पर बाल दिवस की रूप में मनाये। इस दिवस को मनाने के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम और लगाव था। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा भाषण कार्यक्रम, संगीत कार्यक्रम, नृत्य कार्यक्रम अच्छे तरीके से हुआ। बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनुपस्थित कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी, प्रबंधक सविता चौधरी, सुरेंद्र सर ,मुलायम सर ,मनोज सर ,उमेश सर अफसर सर, प्रिंस सर, सुरभि उपाध्याय, ज्योति चौधरी, ईशानी गुप्ता, प्रियंका चौधरी, छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।