मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरे

10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव नतीजे आए थे। इन विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर चारों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए खटीमा विधानसभा सीट ने साथ नहीं दिया। खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हरा दिया था। इसके बावजूद भाजपा हाईकमान ने धामी को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बना दिया था। 23 मार्च का पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन उन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव जीतना था। चंपावत में भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने सीट खाली कर दी थी। चंपावत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा चुनाव लड़ा। आज इसके नतीजे घोषित किए गए हैं। सीएम धामी ने आज चंपावत से बंपर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर पुष्कर सिंह धामी खरे उतरे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को पछाड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की है। सीएम धामी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत हासिल करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चंपावत से जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। चंपावत विधानसभा चुनाव की आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। सीएम पुष्कर ने वोटों की गिनती के पहले ही राउंड में बढ़त बना ली थी 13 चरणों में हुई मतगणना के बाद धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को भारी मतों से हरा दिया। बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार 121 वोटों से जीत दर्ज की। उपचुनाव के लिए 13वें राउंड तक हुई काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को 3147, बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 40 , निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा के हिस्से में 372 मत आए।

Related posts

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बाद भाजपा विधायक उमेश शर्मा ने भी दिया इस्तीफा

admin

जोशीमठ में दरार आने के बाद रोपवे को अगले आदेश तक बंद किया गया

admin

नोएडा के पास जेवर में पीएम मोदी 25 नवंबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की रखेंगे नींव

admin

Leave a Comment