आज अंतररष्ट्रीय साइकिल डे : अच्छे स्वास्थ्य और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शुरू करो साइकिल का सफर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आज अंतररष्ट्रीय साइकिल डे : अच्छे स्वास्थ्य और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए शुरू करो साइकिल का सफर

(World bicycle day) भारत समेत आज तमाम देश सड़कों पर बढ़ते प्रदूषण की समस्याओं से जूझ रहे हैं इसके साथ लोगों में आज तमाम प्रकार की बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। इसका बड़ा कारण है कि बदलते जीवन शैली में लोग गाड़ियों से ज्यादा चल रहे हैं। ‌ जिसकी वजह से प्रदूषण तो बढ़ रहा है साथ ही स्वास्थ्य पर भी बहुत गहरा असर पड़ रहा है। आज साइकिल चलाना लोग भूलते जा रहे हैं जबकि यह एक ऐसी शान की सवारी रही है जिससे सेहत और पर्यावरण चुस्त और दुरुस्त रहते हैं। भागम-भाग भरे जीवन में आज साइकिल की रफ्तार पीछे छूट गई है। साइकिल एक ऐसी सवारी है जो आज भी बहुत सस्ती और किफायती साधन मानी जाती है। यानी पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों से साइकिल को कोई मतलब नहीं रहता है। इसको चलाने के लिए बस पेंडल भरो और सफर शुरू कर दो। इसके साथ साइकिल चलाने से पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है। ‌आज 3 जून है । हम साइकिल की चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि आज दुनिया में विश्व साइकिल दिवस (वर्ल्ड साइकिल डे) मनाया जा रहा है। यह दिन इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लोगों को यह जानकारी मिले कि साइकिलिंग की मदद से समाज को कितना लाभ मिल सकता है। साइकिल सेहत से जुड़ी कई बीमारियों को भी दूर रखने में हमारी मदद करती है। एक हेल्‍दी समाज के निर्माण में साइकिल एक अभूतपूर्व भूमिका निभा सकती है। 2 साल पहले देश में कोरोना के बाद लगाए गए लॉकडाउन में साइकिल ही बहुत उपयोगी साबित हुई। पिछले कुछ वर्षों में साइकिल चलाना एक चलन बन गया है और इसने युवाओं के इसे देखने के तरीके को बदल दिया है। आज सरकारें और संस्थाओं के साथ कॉरपोरेट्स भी इसको बढ़ावा दे रहे हैं और उन्हें साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह न केवल मजेदार है, बल्कि पर्यावरण के प्रति कार्य करने का एक अच्छा तरीका भी है। साइकिल सभी के बचपन के दिनों से जुड़ी रही है। साइकिल का नाम सुनते ही बचपन के सुनहरे दिन भी याद आ जाते हैं। करीब तीन दशक पहले साइकिल की रफ्तार सड़कों पर कुछ कम पड़ गई थी। साइकिल के स्थान पर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार ने लेेेे लिया, लेकिन हाल के वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में साइकिल को लोग एक बार फिर याद कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से एक बार फिर से साइकिल की टिनटिन (घंटी) सड़कों पर फिर सुनाई देने लगी है। उसका बड़ा कारण यह है कि आज बाइक और कार से चलने वाले लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। बता दे कि हमारे देश में साइकिल की शुरुआत वर्ष 1950 के दशक में हुई थी। उस दौर में सड़कों पर सुबह और शाम ऑफिस, स्कूल-कॉलेज फैक्ट्री समेत आदि स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की ‘घंटी’ की आवाज सुनाई देती थी। उस दौरान गांव से लेकर शहर तक अधिकांश लोग साइकिल से ही सफर किया करते थे ।

साल 2018 से विश्व साइकिल दिवस मनाने की हुई की शुरुआत—


बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था । यह दिवस परिवहन के एक सरल, किफायती, भरोसेमंद और पर्यावरण की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है । पिछले कुछ वर्षों में भारत, चीन, यूरोप के नीदरलैंड, फिनलैंड और डेनमार्क समेत कई देशों में साइकिल चलाने वाले लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है । नीदरलैंड में 40% से अधिक लोग काम पर जाने के लिए साइकिल का ही प्रयोग करते हैं । इसके फायदों की बात करें तो साइकिल परिवहन का एक सरल साधन तो है ही, साथ ही यह पर्यावरण के संरक्षण में भी काफी योगदान दे सकती है। आज तमाम देशों में लोग साइकिल से चलने के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं ।

रोजाना साइकिल चलाने से मानसिक सेहत के साथ इन बीमारियों से भी बचा जा सकता है–


अगर इससे जुड़ी शारीरिक और मानसिक सेहत की जानकारी दें तो शोधों में पाया गया है कि रोजाना आधा घंटा साइकिलिंग करना हमें मोटापे, हृदय रोग, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया आदि कई बीमारियों से बचा सकता है। साइकिलिंग से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता, आधा घंटा साइकिलिंग से बॉडी फिट रहती है और शरीर पर चर्बी नहीं आती, साइकिल चलाने से इम्यून सिस्टम अच्छा रहता है और पाचन क्रिया ठीक रहती है। रोजाना साइकिलिंग से दिमाग 15 से 20 फीसदी एक्टिव रहता है। साइकिलिंग सबसे सस्‍ता परिवहन साधन है। हार्ट और लंग्स स्‍ट्रॉन्‍ग रहते हैं और कई जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं। हमें भी संकल्प लेना होगा अच्छी सेहत और बढ़ते प्रदूषण को हटाने के लिए गाड़ियों और मोटरसाइकिलों से न चलकर छोटे सफर के लिए साइकिल से ही चलने की आदत डालनी होगी ।

Related posts

Dirty Journey डर्टी जर्नी : “मिश्राजी इतना काहे चढ़ाय लियो” नौकरी से भी निकाले गए, देश की भी खूब बदनामी कराय दियो, परेशान घर वाले भी भूमिगत हैं और खुद हवालात में हो

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Nepal Plane Crash Last VIDEO : नेपाल विमान हादसे में मारे गए 5 भारतीयों में से चार यूपी के हैं, मृत्यु से चंद सेकंड पहले चारों दोस्त “फेसबुक लाइव” पर सफर का इंजॉय कर रहे थे उसी दौरान प्लेन क्रैश होकर बना आग का गोला, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

Leave a Comment