हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 22 दिसंबर से होने वाला विधानसभा शीतकालीन सत्र आगे के लिए टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह राजधानी दिल्ली में ही हिमाचल भवन में ही क्वारंटाइन है। वहीं दूसरी ओर शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में चौधरी चंद्र कुमार को हिमाचल के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई । अब चंद्र कुमार नव निवार्चित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 22 दिसंबर से होने जा रहा था, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पाजीटिव आने के बाद अब इस सत्र को स्थगित कर दिया गया है।