केंद्र सरकार ने कई प्रशासनिक अफसरों का किया फेरबदल, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने कई प्रशासनिक अफसरों का किया फेरबदल, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

मोदी सरकार ने कई प्रशासनिक अफसरों में फेरबदल किया है। इनमें अधिकांश संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी हैं। शुक्रवार को केंद्र की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ‌बता दें कि सीनियर आईएएस ऑफिसर निधि छिब्बर अब सीबीएसई सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की चेयरपर्सन होंगी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि निधि छिब्बर 1994 की चंडीगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में छिपा भारी उद्योग मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं।  इसके साथ मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार देवांगन को ऊर्जा मंत्रालय में आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह फिलहाल ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव एस गोपालाकृष्णन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को हुए फेरबदल में केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के कुल 17 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राकेश सरवाल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव अदिति दास राउत को इसी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है। कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी कैबिनेट सचिवालय के अतिरिक्त सचिव होंगे।

Related posts

BREAKING पहलवानों का प्रदर्शन : दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

admin

VIDEO Rahul Gandhi Scooty Ride : पिंकसिटी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी “स्कूटी” पर सवार होकर निकले, कांग्रेस सांसद को देखने के लिए सड़कों पर कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

admin

भाजपा सांसद ने ट्वीट करके मुख्तार अब्बास नकवी को इस राज्य का राज्यपाल बनने पर एडवांस में दे दी बधाई

admin

Leave a Comment