चीन में कोरोना से बिगड़े हालात के बाद भारत में लगातार बैठकें हुई। पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की मीटिंग की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। तभी से संकेत मिलने लगे थे कि केंद्र सरकार जल्द ही कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है। गुरुवार (22 दिसंबर) देर शाम स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2%पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत सभी यात्रियों को पूरी तरह से वैक्सिनेडेट होना जरूरी है। अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया जाएगा। उसे लिए मास्क पहनने अनिवार्य कर दिया जाएगा। उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा। यह गाइडलाइन शनिवार 24 दिसंबर से लागू होगी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड की रोकथाम को लेकर बैठक की। सीएम ने कहा कि राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए। यहां शुक्रवार से बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।
ऐसे ही उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने वैक्सीन की डोज बढ़ाने का निर्देश दिया है। हिमाचल प्रदेश ने कोरोना के खतरे को देखते हुए छह दिन का प्रिकॉश्नरी डोज देने का फ्री कैंप लगाया जाएगा। शिमला के सीएमओ ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 की प्रिकॉश्नरी डोज दी जाएगी। वहीं कर्नाटक ने सभी बंद स्थानों और इनडोर जगहों (वातानुकूलित स्थानों) पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि सरकार राज्य में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) वाले सभी रोगियों का कोविड टेस्ट करेगी।


उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा। यह गाइडलाइन शनिवार 24 दिसंबर से लागू होगी। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश ने कोरोना के खतरे को देखते हुए छह दिन का प्रिकॉश्नरी डोज देने का फ्री कैंप लगाया जाएगा। शिमला के सीएमओ ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 की प्रिकॉश्नरी डोज दी जाएगी।

